अखिल भारतीय भुईंया समाज ने निकाला आक्रोश रैली, की मृतक विनीता देवी के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग
गिद्धौर(चतरा)। मृतक विनीता देवी के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने को लेकर गिद्धौर प्रखंड के अखिल भारतीय भुईयां समाज के लोगों ने आक्रोश रैली निकाला। आक्रोश रैली में भुईंया समाज के हजारों लोग हाथ में तख्ती लिए हत्यारो को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग कर रहे थे। आक्रोश रैली की शुरुवात जपुवा मैदान से किया गया जो स्थानीय थाना पहुंची और थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव को मांग से संबंधित ज्ञापन देकर समाप्त किया गया। इस दौरान समाज के लोगों ने मृतक के बच्चों को अच्छी शिक्षा व भरण पोषण करने की व्यवस्था देने की मांग कह रहे थे। मालूम हो कि थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव निवासी रोहन भुईयां की पत्नी विनीता देवी का शव गांगपुर के बन खेता जंगल में 15 अगस्त की देर शाम एक गढ्ढे से बरामद की गई थी। इस बाबत मृतका के भैसूर चंदर भुईयां ने गांव के कुंजिल यादव के पुत्र उपेंद्र यादव पर हत्या कर साक्ष्य छुपाने का आरोप लगाया था। साथ ही आवेदन में कहा गया है कि उपेंद्र यादव व विनीता देवी के बीच करीब 10 वर्षों से प्रेम प्रसंग चलते आ रहा है। कई बार समझोता भी हुआ। इधर थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच त्वरित गति से की जा रही है। जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।