उपायुक्त की अध्यक्षता में टाना भगत विकास प्राधिकार की हुए बैठक, दिए गए कई दिशा निर्देश
चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में ऑनलाइन माध्यम से उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में टाना भगत विकास प्राधिकार की बैठक हुई। जिसमें समुदाय के विकास के लिए क्रियान्वित योजना-स्कीमों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश उत्तराधिकारी के आधार पर भूमि नामांतरण करना तथा निःशुल्क रसीद उपलब्ध कराना व बटवारा दाखिल खारिज यदि अपेक्षित हो तो उसे यथाशीघ्र पुरा कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना, अम्बेडकर आवास योजना का लाभ, परिवार को चार-चार गाय निःशुल्क प्रदान करने एवं शेड का निर्माण कर लाभान्वित करने, इनके बच्चों को शक्ति विश्वविद्यालय में नामांकने, खाद्य-बीज उपलब्ध कराने, रोजगार से जोड़ने, परिवार के बच्चों को छात्रवृति उपलब्ध कराने, उपायोग हेतु एक सामुदायिक भवन का निर्माण, जमीन से संबंधित समस्या का समाधान एवं योजनाओं का प्रस्ताव समेत अन्य निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए गए थे। जिसपर उपायुक्त श्री इमरान ने सभी बिन्दुओं की क्रमवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बीडीओ रंथु महतो द्वारा जानकारी दी गई कि टाना भगत सामुदायिक भवन बनकर तैयार हो चुका है। वहीं टाना भगत द्वारा सामुदायिक भवन तक सम्पर्क पथ की मांग की जा रही है। इसे लेकर उपायुक्त द्वारा बीडीओ को निर्देशित किया गया कि स्थल का निरीक्षण कर प्रस्ताव उपलब्ध कराएं। कृषि विभाग अन्तर्गत संचालित योजनओं से अच्छादित करने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी चतरा व बीडीओ को टाना भगत के गांव में निरीक्षण करने व योग्य परिवार को शत प्रतिशत खाद्य-बीज उपलब्ध करायेंगे। साथ ही इनके बच्चों को रोजगार से जोड़ने हेतु कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया। सीओ विजय कुमार के द्वारा टाना भगत के बच्चों के पठन पाठन की जानकारी देते हुए बताया गया की इनके बच्चों के शिक्षा हेतु रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में इस वर्ष 13 फार्म प्राप्त किए गए थे, जिसमें 04 का चयन किया गया है। उत्तराधिकारी के आधार पर भूमि नामांतरण कराने एवं निःशुल्क रसीद उपलब्ध कराने, बटवारा दाखिल खारिज समेत अन्य को लेकर अंचल अधिकारी को कैंप का आयोजन कर मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया। जाति आवासीय प्रमाण पत्रों के बन्ने में आनेवाली समस्याओं पर विचार विमर्श कर सीओ को नियमानुसार प्राथमिकता के आधार पर प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया। जिला गव्य विकास पदाधिकारी को योग्य टाना भगत परिवार को शत प्रतिशत अनुदान पर चार-चार गाय एवं शेड निर्माण कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में अपर समाहर्त्ता पवन कुमार मण्डल, वन प्रमण्डल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीणा, वन प्रमण्डल पदाधिकारी दक्षिणी मुकेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, सिमरिया विधायक प्रतिनिधि अक्षयवट पांडेय, डीआरडीए निदेशक अरूण कुमार एक्का, जिला कल्याण पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला योजना पदाधिकारी शिशिर कुमार, रामे टाना भगत, जगरनाथ टाना भगत, शिवचरन टाना भगत, बालकू टाना भगत, विभा टाना भगत, भाजू टाना भगत, मंगल टाना भगत समेत अन्य पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।