
अज्ञात चोरो ने की पिकअप वाहन की चोरी, पीड़ित ने दिया थाने मे आवेदन
हंटरगंज(चतरा)। हंटरगंज थाना अंतर्गत पाण्डेयपुरा के किराना स्टोर कारोबारी शिवलू प्रसाद के जेएच 13बी-9064 पिकअप वाहन को रविवार की रात अज्ञात चोरो ने चोरी कर ली। थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि रोज की तरह वाहन को अपने घर के सामने खड़ा कर दिया था, पर जब सुबह में दुकान के लिए निकले तो देखा वहा नही है ये देख कर वे स्तब्ध रह गये फिर उन्होंने अपने घर में पूछ ताछ की की शायद घर के किसी सदस्य द्वारा कही भेजा गया होगा पर ऐसा नही था इनकी वाहन की चोरी हो गयी थी। आनन फानन मे उन्होंने थाना प्रभारी हंटरगंज से सम्पर्क साधने का प्रयास किया पर संपर्क नही हो सका। इस बींच अपने दुकान के बाहर की तरफ लगे कैमरे की फुटेज खंगालना शुरु किया जिसमे पाया की लगभग दो बजे रात में वाहन को ले जाया गया है। इसके बाद थाने में वाहन चोरी के संबंध में लिखित आवेदन दिया गया।