
न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः रांची लालपुर थाना में पदस्थापित रहे 2018 बैच के पुलिस अवर निरीक्षक शशांक कुमार ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। शशांक कुमार ने चतरा जिले के हंटरगंज स्थित अपने घर पर सोमवार देर शाम जहर खाकर आत्महत्या कर ली। ज्ञात हो कि शशांक कुमार के ऊपर साल 2022 में शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप एक युवती ने लगा था। इस मामले में सीआइडी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने दरोगा के ऊपर विभागीय कार्रवाई चलाने की अनुमति दी थी।