लोहरदगा । जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाले दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट अंडर 12 एंड अंडर 15 मैच का समापन समारोह आज रखा गया था जिसमें मुख्य रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद मलय दत्ता मुरारी गोस्वामी नसीम अख्तर दुबराज यादव नीरज खत्री विनोद उरांव प्रवीण पटेल अरुण राम प्रोफेसर स्नेह कुमार रंजीत कुमार साहू इत्यादि उपस्थित थे।
बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर गणेश प्रसाद ने कहा की लोहरदगा जिला में प्रतिभा की कमी नहीं है । संगठन के तरफ से उन्होंने भरोसा दिलाया की हर संभव प्रयास करके लोहरदगा जिला के बच्चों को राज्य एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए भेजने का हर संभव प्रयास करेंगे । इस अवसर पर उन्होंने सभी स्कूलों को धन्यवाद भी दिया जिन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस टूर्नामेंट को सफल बनाया। उन्होंने कहा की निश्चित रूप से विनर एक ही होता है पर पार्टसिपरेशन करना ही एक बहुत बड़ी बात होती है इससे आपके खेल के प्रति लगन और मेहनत को दर्शाता है। उन्होंने कहा की छोटे-छोटे बच्चे आने वाले कल के भविष्य होंगे। इस अवसर पर संगठन के सचिव ने कहा की फाइनल का मैच एक कांटेदार टकर का मैच था मंच से धन्यवाद ज्ञापन कर सभा की समाप्ति की घोषणा दुबराज यादव द्वारा किया गया।