सीओ ने प्रखंड स्तरीय जनतादरबार में लोगों की समस्याओं से हुए अवगत

0
101

सीओ ने प्रखंड स्तरीय जनतादरबार में लोगों की समस्याओं से हुए अवगत

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)ः गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को सीओ जयशंकर पाठक के नेतृत्व में प्रखंड स्तरीय जनतादरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार उपायुक्त अबू इमरान के निर्देशानुसार आयोजन किया गया था। जिसमें लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। सीओ ने जमीन सम्बंधी पांच मामलों में चार का ऑन द सपोर्ट निष्पादन किया। जबकि एक मामले में कागजात की जांच कर जल्द ही निष्पादन करने की बात कही। जबकि दो वृद्धा अवस्था पेंशन से संबंधित आए मामले में बताया गया कि वृद्धा अवस्था पेंशन आवेदन की कागजात की जांच कर जल्द ही निष्पादन किया जाएगा। मौके पर प्रखंड स्तरीय सभी विभाग के कर्मी उपस्थित थे।