
विद्युत विभाग ने अभियान चलाकर 9 बकाएदारों के काटे कनेक्शन
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)ः विद्युत विभाग द्वारा शनिवार को गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के ड़ढुवा व गिद्धौर गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी विभाग के कनीय अभियंता तरुण कुमार के निर्देश पर संतोष कुमार, पंकज कुमार वर्मा, महावीर दांगी, विकास कुमार, मनीष कुमार व गोविंद कुमार आदि विद्युत कर्मी के द्वारा संयुक्त रुप से चलाकर ड़ढुवा गांव के 4 बकायेदार व गिद्धौर के 5 कुल 9 बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काटा गया। बताया गया कि बकाइयेदारों के पास करीब दो लाख 92 हजार 5 सौ 96 रुपए बिजली बिल बकया है। बकाया बिल जमा करने के बाद ही बजली जलाने की बात कही गई। साथ ही बिना बिल जमा किये विद्युत जलाते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज करने की भी चेतावनी दी गयी।