औद्योगिक ईकाई एनटीपीसी ने पूरे प्रखंड में हजारों तिरंगा झंडा बांटकर अभियान को आगे बढ़ाया

0
138

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा): मंगलवार को टंडवा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में आजादी का 77 वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षाेल्लास से मनाया गया। देशव्यापी हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु क्षेत्र में संचालित एनटीपीसी ने पूरे प्रखंड में हजारों तिरंगा झंडा बांटकर अभियान को आगे बढ़ाया। वहीं शैक्षणिक संस्थानों में स्कूली बच्चों, औद्योगिक इकाइयों के कामगारों व व्यवसायियों समेत चहुंओर खाशा उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान एनटीपीसी कार्यालय में जीजीएम तेजेन्द्र गुप्ता, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख रीना कुमारी, एसडीपीओ कार्यालय में आइपीएस शंभू कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक कार्यालय व थाना परिसर में विजय कुमार सिंह, वन क्षेत्र कार्यालय में रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना, विस्थापित-प्रभावित वाहन संघ के कार्यालय में संयोजक आशुतोष मिश्रा समेत तमाम शैक्षणिक व व्यवसायिक संस्थानों में झंडोत्तोलन किया गया।