न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/कुदा/मयूरहंड/टंडवा। स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को जिला मुख्यालय के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्साह का माहोल दिखा। जिला मुख्यालय के अलावे विभिन्न प्रखंड कार्यालयों के साथ विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों व कार्यालयों में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन किया गया। सिमरिया अनुमंडल में कार्यक्रम की शुरुआत चौक स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। उसके बाद अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ सुधीर कुमार दास ने झंडारोहण किया। उसके बाद प्रखंड कार्यालय में प्रमुख, अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी, थाना में थाना प्रभारी विवेक कुमार सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में उनके प्रमुख ने ध्वजारोहण किया। वहीं पत्थलगडा प्रखंड कार्यालय में प्रमुख मनीषा कुमारी, थाना में थानेदार सुनील कुमार सिंह, पंचायत सचिवालय बरवाडीह में मुखिया संदीप कुमार सुमन, सिंघानी में राधिका देवी, नोनगाव में कुमारी संगीता सिन्हा, नावाडीह में कंचन देवी, गिद्धौर थाना परिसर में थानेदार कन्हैया कुमार यादव,
मयूरहंड प्रखंड कार्यालय में प्रमुख मिक्की देवी, थाना परिसर में थाना प्रभारी संजय सिंह, कुंदा प्रखंड कार्यालय में प्रमुख कमला देवी, पुलिस पिकेट में सहायक कमांडेंट सुखबीर मलिक सिंह, थाना में थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह, टंडवा प्रखंड कार्यालय में प्रमुख रीना कुमारी, एसडीपीओ कार्यालय में आइपीएस शंभू कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक कार्यालय व थाना परिसर में विजय कुमार सिंह, वन क्षेत्र कार्यालय में रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना, एनटीपीसी कार्यालय में जीजीएम तेजेन्द्र गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया। जबकी पंचायत सचिवालयों में संबंधित पंचायत के मुखिया ने झंडोत्तोलन किया। सरकारी व निजी विद्यालयों में संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने झंडोत्तोलन किया।