77वां स्वतंत्रता दिवस पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुवा मुख्य समारोह, में झंडोतोलन, श्रम मंत्री ने किया झंडोत्तोलन, सरकार के उपलब्धियों से कराया अवगत

0
519

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। 77वां स्वतंत्रता दिवस पर जिले में मुख्य कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता  ने स्टेडियम पहुंच कार्यक्रम में भाग लिया। उपायुक्त अबु इमरान एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने मंत्री का स्वागत किया। इसके पश्चात परेड निरीक्षण जीप पर सवार होकर श्रम मंत्री, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया।

इसके उपरांत मंत्री ने 09 बजकर 5 मिनट पर झंडोत्तोलन किया और मंत्री समेत उपस्थित पदाधिकारियों एवं स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। वहीं मंत्री ने मंच से संबोधित करते हुए सभी को 77वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिया और सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी देते विस्तारपूर्वक दी। साथ हीं शहीद के परिजनों, समेत अन्य का अभिवादन किया। मंत्री श्री भोक्ता ने आगे कहा कि विगत 76 वर्षों में भारत वर्ष में चहुँमुखी विकास हुआ आप इसके साक्षी है। महात्मा गांधी की परिकल्पना राम राज्य और अन्त्योदय को हम जमीन पर लाने के लिए संकल्पित है। हमारा मूल उद्देश्य है कि हम समाज के अंतिम पायदान पर खड़े तमाम लोगों के जीवन स्तर, सामाजिक, शैक्षणिक स्थिति में सुधार के लिए कार्य करें। आगे उन्होने बताया कि जिले में ग्रामीण विकास विभाग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत 07 पथों का निर्माण 817.837 लाख से कराया जा रहा है। विशेष केन्द्रीय सहायता योजना अन्तर्गत 21 योजनाओं की स्वीकृति दी गई जिसकी प्राक्कलित राशि 1179.45 लाख है। जिसमें 18 योजनाएं पूर्ण हो चुकी है एवं 03 योजना का कार्य चल रहा है। डीएमएफटी योजना अन्तर्गत 194 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। जिसमें 87 योजनाएं प्रगति पर एवं 532 निविदा की प्रक्रिया में है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 1 से 12 तक 227800 छात्र/छात्राओं को निःशुल्क पुस्तक उपलब्ध कराया जा रहा है। जबकि जिले के 14 आदर्श विद्यालयों को इस शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट विद्यालय बनाने की योजना है तथा अगले वित्तीय वर्ष में चतरा जिला के सभी 154 पंचायतों में एक-एक उत्कृष्ट विद्यालय बनाया जायेगा। 108 निःशुल्क एम्बुलेंस की सेवा दी जा रही है। आयुष्मान जन आरोग्य योजना अन्तर्गत अभी तक 310731 लाभुकों को गोल्डन कार्ड दिया गया है एवं 7183 लाभुकों का ईलाज किया गया है तथा 6 सरकारी अस्पताल एवं 5 गैर सरकारी अस्पताल सूचीबद्ध है।अल्पसंख्यक कब्रिस्तान घेराबंदी योजना अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 21 स्थल चयन कर कुल 41099804 रूपए से कार्य कराया जा रहा है। जिसमें 02 योजना पूर्ण हो चुकी है एवं शेष 19 योजना का कार्य चल रहा है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार से राहत अधिनियम अन्तर्गत 14 पिड़ित व्यक्तियों को मुकदमा लड़ने हेतु 5,25,000 रूपए आर्थि सहायता दी गई है। कुल 4 तहसील कचहरी सह हल्का कर्मचारी आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जिले में मनरेगा अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के अगस्त माह तक के श्रम बजट 32.06 लाख मानव दिवस के विरूद्ध 27.45 लाख मानव दिवस सृजन किया गया है। जिसमें महिलाओं की भागीदारी 50 प्रतिशत है। मौके पर मुख्य रूप से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त, एसपी, जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, कर्मी आदि मौजूद थे।