हम सभी को देश के विकास और तरक्की के लिए मिलकर काम करना है: अविनाश कौर

0
175

लोहरदगा: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ के संजय गांधी पथ में पूर्व वार्ड पार्षद अविनाश कौर के आवास के समीप झंडोत्तोलन का आयोजन किया गया। झंडोत्तोलन अभिभावक सह सेवा निवृत शिक्षक सुभाष चंद्र डे के द्वारा किया गया, झंडोत्तोलन एवं राष्ट्रीय गान संपन्न होने के पश्चात देशभक्ति के नारे लगाए गए और सभी को मिठाई का वितरण किया गया, इस मौके पर सुभाष चंद्र डे ने कहा की लगभग दो सौ वर्षों की अंग्रेजों की दास्तान से आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को हम लोगों को मुक्ति मिली थी एवं ब्रिटिश शासन काल के चंगुल से देश आजाद हुआ था. इस मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद  अविनाश कौर ने कहा कि आज हम लोग पूरे हर्ष और उत्साह के साथ स्वाधीनता दिवस मना रहे हैं, हम लोग मिलकर प्रण ले कि देश और क्षेत्र के विकास, समस्याएं और चुनौतियों का मिलकर हम लोग मुकाबला करेंगे. इस मौके पर वार्ड निवासी अभिभावक हरिश्चंद्र महतो, मंजू देवी,सुमन साहू,अमृता कौर जितेंद्र सिंह, रिशु साहू, सुजाता डे, पिंकी देवी, तारा मनी देवी, शारदा देवी, सुमन लकड़ा, बॉबी देवी, प्रभजोत सिंह, करमण सिंह, प्रिंस, जश कौर, रिया, प्रिया खुशबू, रेनू देवी, अनमोल साहू, नीलम वर्मा, पुष्पा कुमारी, सिमरत कौर, तारा देवी,उषा सिंह, सरिता देवी, राधिका कच्छप, आलमुनी कुजूर,रूपा शर्मा,शीला गुप्ता, ईस्मिता गुप्ता, सुषमा देवी, संगीता मिँज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।