Tuesday, October 22, 2024

पुलिस अधीक्षक व उप विकास आयुक्त ने स्वतंत्रता दिवस की अंतिम तैयारियों का लिया जायजा, झंडोत्तोलन-राष्ट्रगान, परेड निरीक्षण समेत अन्य कार्यक्रमों का हुआ पूर्वाभ्यास

न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले झंडोतोलन-राष्ट्रगान एवं परेड निरीक्षण कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों का पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन व उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने संयुक्त रूप से रविवार को जायजा लिया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास भी किया गया। स्टेडियम में परेड निरीक्षण वाहन पर सवार होकर पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त द्वारा संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया गया। परेड निरीक्षण के पश्चात उप विकास आयुक्त ने झंडोत्तोलन किया एवं राष्ट्र गान में उपस्थित पदाधिकारी, स्कूली बच्चों समेत स्टेडियम में उपस्थित सभी ने भाग लिया। इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने टेंट, मंच, साफ सफाई, रंग-रोगन, स्टेडियम में अतिथियों की एंट्री करने समेत अन्य बिंदुओं को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विदित हो कि 15 अगस्त को बतौर मुख्य अतिथि श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया जाएगा। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गौरांग महतो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक, जिला खेल पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता तुषार रॉय, स्कूली शिक्षक, छत्राएं समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page