अपराध पर नियंत्रण को लेकर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

0
263

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा): मयूरहंड थाना क्षेत्र के पचमों मोड के समीप रविवार को अपराध पर नियंत्रण को पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान पुलिस अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान चार पहिया व दो पहिया वाहनो की चेकिंग की गई। बीना हेलमेट पहन वाहन चलाने वालों को पुलिस ने कडी हिदायत दी और आगे से चलान काटने के साथ उचित कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। श्री सिंह ने बताया की आजकल ज्यादातर मोटर साईकिल दुर्घटना में युवाओं की मौत असमय हो रही है। जिसका मुख्य कारण हेलमेट नहीं पहनना और तेज गति से वाहन चलाना शामिल है। पुलिस द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद लोग हेलमेट का उपयोग नहीं कर रहे जो चिंता जनक है। इस अभियान में सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।