न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा): आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पत्थलगड़ा प्रखंड के सिंघानी पंचायत सचिवालय में गावों से मिट्टी संग्रहित कर मिट्टी कलश रविवार को पहुंचाई गई। इस दौरान बीडीओ मोनी कुमारी, बीपीओ राजेश्वर कुमार, मुखिया राधिका देवी ने पंचायत सचिवालय में विधि पूर्वक पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर झंडोत्तोलन व 75 पौधे अमृता वाटिका में लगाए गए। वहीं पंचायत नोनगांव मुखिया कुमारी संगीता सिन्हा ग्राम मुढेसा में लघु सिंचाई के द्वारा बनाए गए तालाब का नामकरण अमृत सरोवर सह अमृत वाटिका रखते हुए बीडीओ व बीपीओ के साथ पूजा अर्चना कर झंडोत्तोलन के तालाब के मेढ पर 75 पौधे लगाए गए। मौके पर विधायक प्रतिनिधि अरविंद ठाकुर, पंचायत सचिव राकेश प्रसाद, रोजगार सेवक टेकनरायण रजक, प्रकाश राणा, संजय दांगी, विकास कुमार, अनिल दांगी, राजकुमार दांगी, मो. कुदूस व ग्रामीण उपस्थित थे।
मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम के तहत संग्रहित की गई गांवों से मिट्टी
For You