285 किसानों के बीच बांटा गया सब्जी किट का पैकेट…

0
151

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा): शुक्रवार को टंडवा प्रखंड क्षेत्र के चयनित किसानों को कृषि विभाग की ओर से आवंटित सब्जी किट का वितरण किया गया। किसुनपुर में बीस सूत्री उपाध्यक्ष नीरज तिवारी व प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी चंद्रभूषण कुमार ने अपने हांथों से किसानों के बीच पैकेट देकर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जानकारी देते हुए तकनीकी पदाधिकारी ने बताया कि कृषक मित्रों द्वारा प्रखंड क्षेत्र के पूर्व में चयनित व निबंधित 285 किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले छः प्रकार के सब्जी बीज टमाटर, करैला, नेनुआ, भिंडी, मूली व खीरा समेत 10 किलो पोषक खाद तथा विभिन्न प्रकार के कीटनाशक दवाओं का पैकेट बनाकर दिया गया है। बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्री तिवारी ने लोगों को बताया कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार प्रयत्नशील है। कृषि विभाग के माध्यम से बीज वितरण समेत पिछले दिनों दर्जनों किसानों को सोलर पंप सेट बांटा गया है। मौके पर कृषक मित्र महेंद्र महतो, बसंत राणा, मोहन साहु समेत दर्जनों किसान व ग्रामीण मौजूद थे।