
बीडीओ ने झंडोत्तोलन की तैयारी को लेकर की बैठक, समय- सारिणी का किया गया निर्धारण
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के तैयारी को लेकर बीडीओ रंथु महतो ने संबंधितों के साथ बैठक की। बीडीओ ने तैयारियों की समीक्षा करते हुवे सरकारी कार्यालय व विभिन्न संस्थानों में झंडोत्तोलन के समय का निर्धारण किया गया। प्रखंड कार्यालय में प्रातरू 9.00 बजे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 09.20, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में 09.25, थाना परिसर टंडवा तथा पिपरवार में 09.30, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 09.45 तथा शहीद चौक (शहीद राजेश दास स्मारक) के समक्ष 10.15 झंडोत्तोलन के समय निर्धारित किया गया।
मोटरसाइकिल चोरी हो जाने को लेकर भुक्तभोगी ने थाना में दिया आवेदन
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। शुक्रवार को टंडवा थाना क्षेत्र के डहू निवासी राकेश कुमार पिता कैला महतो ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में लिखित आवेदन देकर घर से मोटरसाइकिल चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज कराई है। दिए आवेदन में बताया गया है कि वाहन जेएच 02 एपी 4820 को गुरुवार शाम 7 बजे अपने आंगन में रखा था, जहां से सुबह गायब था। पुलिस दिए गए आवेदन के आलोक में पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।