न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र के मासिलौंग में शुक्रवार को सीसीएल के मगध-संघमित्रा परियोजना प्रबंधन द्वारा सामाजिक दायित्व (सीएसआर) का निर्वहन करते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण पहुंच कर स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस दौरान पहुंचे ग्रामीणों का निरूशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, एनेमिया, शुगर, ब्लड प्रेशर, वाइरल बुखार समेत अन्य बीमारियों की गहन जांच के पश्चात मुफ्त में दवाइयां दी गई। मौके पर जीएम नृपेन्द्र नाथ ने ग्रामीणों से स्वास्थ्य शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया ताकि लोगों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हो सके। वहीं पीओ एस. सत्यनारायाण ने बताया कि आगे भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नियमित तौर पर होते रहेंगे। आयोजित शिविर में सीएसआर नोडल अधिकारी दिग्विजय कुमार, मगध परियोजना के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नीरज कुमार समेत मेडिकल स्टॉफ मौजूद थे।