
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत जपुआ में निवास करने वाले बिरहोर परिवारों के बीच शुक्रवार को खाद्यान्न पहुंचाया गया। बीडीओ संजीत कुमार सिंह ने अपनी मौजूदगी में बिरहोर परिवारों को खाद्यान्न मुहैया कराया। उन्होंने बताया कि अगस्त माह का खाद्यान्न बिरहोर परिवारों को उनके घर तक पहुंचाया गया। जुलाई माह तक खाद्यान्न पूर्व में वितरित किया गया है। मौके पर गोदाम प्रबंधक उज्ज्वल सिंह, डीलर अवधकिशोर दांगी मौजूद थे।