न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा): देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को देशव्यापी “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत मयूरहंड प्रखंड के सभी गांवों से मिट्टी कलश में उठाकर पंचायत सचिवालय पहुंचाया गया। इस अभियान में वीरों को याद करने के लिए प्रखंड भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। उनकी स्मृति में ग्राम पंचायतों में स्मारक पट्टिका स्थापित किए जाएंगे। इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का नमन करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। मौके पर सभी पंचायत सचिवालयों में मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव, सहिया, जल सहिया, रोजगार सेवक, बीएफटी समेत अन्य लोगों ने शपथ लेने के साथ राष्ट्रीय गान गया।