बीडीओ ने किया नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन…

0
174

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के दिग्ही मध्य विद्यालय खेल मैदान में कृष्णा क्लब सिंदुवारी द्वारा नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन गुरुवार को बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा, मुखिया अशोक कुमार भुईयां व जीपीएस सतीश कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से विधिवत फिता काटकर व फुटबॉल को कीक मारकर किया। उद्धाटन मैच चतरा जिले के नवादा बनाम हजारीबाग जिले के केवला टीम के बीच खेला गया।जिसमें केवला की टीम ने शुन्य के मुकाबले दो गोल से बढत बनाया। मैच में निर्णायक की भूमिका ह्रदय कुमार ने निभाया। मौके पर बीडीओ ने कहा की खेल से मानसिक व शारीरिक विकास होता है। पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है। आगे कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है। टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार सात हजार नगद व बडा कप तथा द्वितीय पुरस्कार एकतालिस सौ रुपये नगद व छोटा कप रखा गया। मौके पर कमिटी के सदस्य व भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।