
न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। पारा शिक्षक सहायक अध्यापकों के 10 प्रतिशत मानदेय वृद्धि को लेकर झारखंड सरकार ने जैक के माध्यम से आकलन परीक्षा 30 जुलाई 2023 को संपन्न कराई। इस आकलन परीक्षा के लिए कई परीक्षा केंद्र बनाए गए थे और अधिकारी, पदाधिकारी के देखरेख में पुलिस बल की सुरक्षा के बीच विधिवत तैयारी के साथ परीक्षा ली गई। इस परीक्षा में झारखंड के वैस्े सभी पारा शिक्षक शामिल हुए जो टेट की परीक्षा से वंचित थे। आकलन की हुई इस परीक्षा के बाद जैक बोर्ड रांची ने पारदर्शिता बरतने के उद्देश्य से परीक्षार्थियों के द्वारा परीक्षा में भरे गए ओएमआर शीट को जैक के वेबसाइट पर डाउनलोड कर दिया है। जिसका अच्छा परिणाम यह हुआ की परीक्षा की पारदर्शिता तो नजर आई ही साथ ही साथ परीक्षा देने वाले शिक्षक अपने प्रश्न पत्र और दिए गए परीक्षा के ओएमआर शीट के उत्तर मिलकर खुद को संतुष्ट हो पा रहे हैं की वह परीक्षा में कितना हद तक सही लिखे और कितना हद तक गलत। वहीं जब जैक के द्वारा परीक्षा फल का प्रकाशन होगा तब होगा लेकिन ओएमआर शीट मिलने के बाद शिक्षकों ने आपस में ही चर्चा करना शुरू कर दिया है कि परीक्षा को पास कर रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं कि मैं कुछ अंकों से पीछे रह रहा हूं। संपन्न हुए परीक्षा का ओएमआर शीट अपने वेबसाइट पर लोड किए जाने के बाद परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं का यह मानना है की यदि इस तरह की पारदर्शिता परीक्षा आने वाले दिनों में अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के बाद उत्तर पत्र इसी तरह वेबसाइट पर डाउनलोड कर दिया जाय तो एक और जहां अपने परीक्षा फल के प्रति परीक्षार्थी रिजल्ट के प्रति आश्वस्त हो सकेंगे वही परीक्षाओं के बाद अनियमितताओं के लिए जो उंगलियां उठती रही उसे पर पूर्ण रूप से विराम लग सकेगा।