न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। झारखंड राज्य खाद्य आपूर्ति आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी गुरुवार को गिद्धौर प्रखंड के बिरहोर टोला जपुआ पहुंचे। यहां उन्होंने बिरहोर परिवारों को मिलने वाले सुविधाओं का जायजा लेने के दौरान बिरहोर परिवारों से उन्हें हर माह मिलने वाले अनाज की जानकारी ली और मौके पर मौजूद बीडीओ को कई दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा पीडीएस दुकानों को पूरी तरह से पारदर्शी बनाएं। दुकान के बाहर बोर्ड लगाकर आवंटन और वितरण समेत पूर्ण जानकारी अंकित करें व लाभुकों को वितरण पर्ची जरूर दें। क्योंकि इन बिंदुओं पर लापरवाही से ही दुकानों में गड़बड़ी की शुरआत होती है। इस लिये सबसे पहले इसे दुरुस्त करें। श्री चौधरी ने दो विद्यालयों में मध्ययहन भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। भोजन की गुणवत्ता से सन्तुष्ट दिखे।उन्होंने विद्यालयों में मेन्यू का बोर्ड आवश्यक रूप से लगाने का निर्देश दिया। इस दौरान डीएसओ सलमान जफर खिजरी, बीडीओ संजीत कुमार सिंह, गणेश रजक समेत अन्य शामिल थे।