न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति/मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं अन्य सभी विकास तथा कल्याणकारी योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, रूबर्न मिशन योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें मुख्य रूप से विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजना, विशेष केन्द्रीय सहायता मद से संचालित योजना, मेरी माटी मेरा देश अभियान, फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, सामाजिक सुरक्षा विभाग अन्तर्गत संचालित योजना समेत अन्य योजनाओं की क्रमवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति प्रतिवेदन की प्रस्तुती पावर ऑफ प्रेजेंटेशन के माध्यम से की गई। प्रतिवेदन के आधार पर उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता द्वारा जानकारी दी गई की 2016-2022 तक के आवास योजना लगभग प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध 25 हजार पूर्ण कर लिए गए हैं। अभी वर्तमान में 4 हजार आवास लंबित हैं इसे जल्द से जल्द पूर्ण करा लिया जायेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना में कुछ बीडीओ द्वारा अच्छे कार्य नहीं किए जाने पर उपायुक्त ने नराजगी जताते हुए कहा कि कार्य में रूची लेते हुए जल्द से जल्द शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कराएं। बिरसा हरित ग्राम योजना में चिन्हित कुल क्षेत्र में से 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण कराए जाने की बात कही गई। वैसे आंगनबाड़ी केन्द्र जो सरकारी भवन में संचालित है उसमे पेयजल की समुचित व्यवस्था करने हेतु पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल को निर्देशित किया गया एवं विद्युत व्यवस्था हेतु विद्युत प्रमंडल चतरा को। पंचायत सचिवालय को लेकर निर्देशित किया गया कि कार्य दिवस के दिन रोस्टर अनुसार पंचायत सचिवालय खुला रहे यह सुनिश्चित करें और यह भी सुनिश्चित करें कि समय पर सभी नियुक्त पदाधिकारी/कर्मी पंचायत सचिवालय में समय पर उपस्थित रह कर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सभी पंचायत सचिवालय सुबह 10ः00 बजे से 05ः00 बजे तक खुला रखने का निदेश सभी बीडीओ को दिया गया। साथ ही साथ पंचायत सचिवालय में पेयजल, कम्प्यूटर, इंटरनेट, प्रज्ञा केन्द्र समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर निर्देश दिया गया। आधार अधारित भुगतान अन्तर्गत मनरेगा में 86 प्रतिशत मजदूरों का आधार बेस भुगतान करने की जानकारी दी गई। सामाजिक सुरक्षा विभाग अन्तर्गत पेंशनधारियों का मासिक भुगतान से संबंधित अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा कर कहा कि आधार और मोबाइल संख्या सभी लाभुकों का शत प्रतिशत अपडेट करें। बैठक में सभी उपस्थित बीडीओ समेत अन्य संबंधित अधिकारी को जानकारी दी गई कि पूरे देश भर में अमृत महोत्सव के समापन एवं स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आमजनों में देश प्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से 9 से 15 अगस्त 2023 तक मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम में सभी संबंधित अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनायें और प्रत्येक दिन की गतिविधि का डेटा समय पर अपडेट करना सुनिश्चित करें। सभी पंचायतों में अमृत वाटिका के निर्माण की जानकारी दी गई। विशेष केन्द्रीय सहायता, अनावद्ध निधि राशि अंतर्गत भेड़ीफार्म, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम चतरा, बलबल द्वारी, सिमरिया स्टेडियम समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि वैसे योजनाएं जो पूर्ण हो चुका है उसे संबंधित विभाग को हैंडओवर करें तथा जो प्रगति पर है उसे तय समय सीमा के अंदर पूर्ण करें। बैठक में डीडीसी, एसी पवन कुमार मंडल, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गौरांग महतो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरजमुनी कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी निलम कुमारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल चतरा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, डीपीएम जेएसएलपीएस अनिल डुंगडुंग, सभी बीडीओ समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।