लोहरदगा। गुदरी बाजार स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर के समक्ष योगी सेना लोहरदगा ने हरियाणा में महिला बच्चों और बहनों की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हिंदू वीर भारत माता के लाल शहीद अभिषेक को श्रद्धांजलि दी। मौके पर अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर ने कहा कि हर एक हिंदू बच्चा अभिषेक जी के जैसा ही हिंदू वीर बने। जो धर्म के लिए हमेशा निडर होकर खड़ा रहे। धन्य है वह मां जिसने उनके जैसे वीर को जन्म दिया। इस मौके पर भारत माता की जय, जय श्री राम के जयघोष होता रहा। मौके पर योगी सेना के प्रवीण ठाकुर श्रेयांश सिद्धार्थ प्रियांशु कुमार अनिकेत साहू यशस्वी ओझा सुशील भगत कौशल सिंह अभिषेक सिन्हा अंशुल गुप्ता मयंक ठाकुर आशीष साहू दीपक साहू रोशन कुमार हंसमुख कुमार इत्यादि मौजूद थे।