दर्दनाक सड़क हादसे में में एक युवक की घटनास्थल पर हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

0
144

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारीबाग रोड स्थित कलना मोड़ के समीप दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार अविनाश रविदास की मौत घटनास्थल पर हो गयी। वहीं मोहित कुमार रविदास गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इटखोरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु हजारीबाग रेफर कर दिया गया। जबकी घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर बघमुंडी जा रहे थे। इसी बीच अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल एक पेड़ में जा टकरागई। जिसमें अविनाश की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। दूसरी ओर युवक के असमय मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।