
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर (चतरा): पुलिस ने एनडीपीएस के नामजद गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय निवासी महेंद्र दांगी के पुत्र सुनील कुमार को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव ने बताया कि सुनील कुमार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड संख्या 49/23 दर्ज है और छोटी-छोटी दुकानों में ब्राउन शुगर की सप्लाई करता था। कुछ दिन पूर्व गिद्धौर से पान की गुमटी से ब्राउन शुगर के साथ संचालक को गिरफ्तार किया गया था। उसी कांड में सुनील भी नामजद अभियुक्त है।