न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। भले हीं राज्य सरकार व जिला प्रशासन शिक्षा में सुधार को लेकर मॉडर्न व संसाधन युक्त विद्यालय संचालित करने की बात कर रही है। पर चतरा जिले के मयूरहंड प्रखंड में उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशा का जर्जर कार्यालय भवन कुछ और हीं बयां कर रही है। कार्यालय भवन का छत इतना जर्जर हो चुका है की छत का रड दिखाई पड रहा है और छत का प्लास्टर टूटकर कमरे में गिरने के साथ छत का पानी कमरे में रिसाव कर रहा है। यही नहीं भवन का छत इतना ज्यादा जर्जर हो चुका है की कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। इसके बावजूद विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षक जर्जर भवन में दैनिक कार्यों का निष्पादन जान जोखिम में डालकर करने को विवश हैं। प्रधानाध्यापक योगेश कुमार ने बताया की जर्जर भवन की जानकारी शिक्षा विभाग को कई बार दी गई, बावजूद अबतक संज्ञान नहीं लिया गया।