न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगडा(चतरा): सोमवार को पत्थलगड़ा प्रखंड कार्यालय सभागार में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर बीडीओ मोनी कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें झंडोत्तोलन के समय निर्धारण पर चर्चा करते हुए झंडोत्तोलन के पूर्व गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण साबह 7ः30 व सुभाष चौक स्थित सुभाष चन्द्र बोस कि प्रतिमा पर माल्यार्पण 7ः45 बजे करने का समय निर्धारित किया गया। वहीं प्रखंड कार्यालय में सुबह 8ः15 बजे, पंचायत भवन सिंघानी में 8ः45, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 9ः00, प्लस टू जनता उच्च विद्यालय में 9ः30, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 9ः50, पंचायत भवन बरवाडीह में 10ः10 व थाना परिसर में 10ः30 बजे झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया। वहीं बीडीओ ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश अभियान को खास बनाने को लेकर 9 से 15 अगस्त तक ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। बैठक में कार्यक्रम के तहत स्थानीय वीरों के आंगन से मिट्टी को दिल्ली के कर्तव्य पथ तक पहुंचाने संबंधित तैयारियों को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों एंव संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए। मौके पर बीपीओ राजेश्वर कुमार, सांसद प्रतिनिधि अमित तिवारी, विधायक प्रतिनिधि अरविंद ठाकुर, मुखिया नीलू देवी, राधिका देवी, पूर्व मुखिया मेघन दांगी, सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक समेत अन्य शामिल थे।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर बीडीओ ने की संबंधितों के साथ बैठक, झंडोत्तोलन के समय सारणी का किया गया निर्धारण
For You