प्रजापति कुम्हार महासंघ के बैठक में संगठन विस्तार पर हुई चर्चा…

0
262

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। रविवार को जिले के इटखोरी स्थित धनखेरी गांव में पूर्व शिक्षक रामलखन प्रजापति के घर में प्रजापति कुम्हार महासंघ की बैठ हुई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व शिक्षक श्री प्रजापति एवं संचालन आदित्य प्रजापति ने किया। बैठक में समाज के उत्थान एवं विकास पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ हीं मुख्य रुप से प्रजापति (कुम्हार) समाज के स्वतंत्रता सेनानी बोधा कुम्हार पर चर्चा करते हुए समाज द्वारा मांग की गई की आजादी के आंदोलन में बोधा कुम्हार की बहुत बड़ी भूमिका रही, लेकिन आज उनका शिलापट्ट बिना देखरेख पुराने ब्लॉक कॉलोनी में पड़ा है। नए प्रखंड के निर्माण के बावजूद शिलापट्ट को ना नया रुप दिया गया औश्र ना ही नए रुप में स्थापित किया गया। साथ ही 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को समाज के लोगों को माल्यार्पण हेतु पहला स्थान मिलना चाहिए इसकी मांग प्रखंड एवं उपायुक्त से करने की बात कही गई। बैठक में समाज के बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने व संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए सभी से समाज में संगठित रहने की अपील की गई। अगली बैठक 24 सितंबर को निर्धारित की गई। बैठक में महादेव प्रजापति, दामोदर प्रजापति, राजेश प्रजापति, आदित्य प्रजापति, युगल प्रजापति, लाल देव प्रजापति, मितन प्रजापति, बृजेश प्रजापति, दिलीप प्रजापति, सुधीर प्रजापति आदि समाज के लोग उपस्थित थे।