न्यूज स्केल संवाददात
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कसमार में पदस्थापित सहायक शिक्षक (पारा शिक्षक) शशिकांत शर्मा की सेवानिवृत्ति के उपरांत मंगलवार को विद्यालय परिसर में समारोह का आयोजन कर अंग वस्त्र, छाता, बुके आदि भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुषमा सिंह ने कहा की श्री शर्मा जी ने लगभग 20 वर्षों तक शिक्षक के रूप में बच्चों को शिक्षा देते हुए अपनी सेवा दी और 31 जुलाई को सेवानिवृत्ति हो गए। श्री शर्मा बच्चों के प्रति स्नेह रखते हुए प्यार दुलार से पढ़ाने का तरीका काफी सराहनीय हुआ करता था। पारा शिक्षक प्रदेश प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार सोनू ने कहा कि 20 वर्षों तक सेवा देने के बाद जब शिक्षक सेवानिवृत्त हो खाली हाथ लौटना है ऐसे में खुद को ठगा हुआ महसूस करता है। पारा शिक्षक के लिए सरकार ने कई योजनाओं की घोषणा की थी लेकिन उसका लाभ नहीं मिल पाया। सेवानिवृति के उपरांत अपना और अपने परिवार का जीवन यापन की समस्याएं पारा शिक्षक के सामने होती है। ऐसे में परा शिक्षकों के लिए भी जीवन पर्यंत पेंशन के रूप में भी सम्मानजनक निर्धारित राशि की जाए ताकि आगे जीवन यापन में परेसाानी ना हो। काशिफ रजा ने श्री शर्मा जी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कम मानदेय पर सेवा देने वाले इन शिक्षकों को कम से कम सेवानिवृत्ति के मौके पर एकमुश्त सम्मानजनक राशि दी मिलनी चाहिए। विदाई समारोह में मुख्य रूप से सहायक अध्यापक अवधेश रंजन, कुमार ललन प्रताप सिंह, सीताराम सिंह, सदन कुमार, माता समिति की सदस्य मालती देवी, रीना देवी आदि शामिल थे।