न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा): सिमरिया प्रखंड क्षेत्र के बानासाड़ी स्थित डिग्री महाविद्यालय में मंगलवार को सत्र 2020-23, सेमेस्टर 6 का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह सत्र 2021-24 एवं सत्र 2022-26 के छात्र/छात्राओं द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंचम सेमेस्टर की छात्रा अनुबाला एवं ऋषिका ने स्वागत गीत प्रस्तुत की। प्राचार्य सुरेंद्र कुमार बक्शी ने उपस्थित छठे सेमेस्टर के छात्र एवं छात्राओं को उपहार भेंट कर सम्मानित किया। तत्पश्चात द्वित्तीय एवं पंचम सेमेस्टर के छात्र, छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग नृत्य-संगीत प्रस्तुत किया। शिक्षकों ने कार्यक्रम को संबोधित कर सभी छात्र, छात्राओं को शुभकामनाओं के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य ने पूरे महाविद्यालय में प्रथम स्थान लाने वाले छात्र को 1000 रूपया, द्वितीय स्थान लाने वाले को 500 रूपया और तृतीय स्थान लाने वाले छात्र को 250 रूपया पुरस्कार देने की घोषणा की। पंचम सेमेस्टर की छात्रा अनुबाला एवं ऋषिका ने अश्रुपूर्ण विदाई गीत प्रस्तुत की। प्रो. अमिताभ कुमार सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की। इस अवसर पर सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण काफी संख्या में छात्र, छात्राएं उपस्थित थे।