स्वास्थ्य शिविर में 133 ग्रामीणों ने करवाया स्वास्थ्य जांच…

0
114

न्यूज स्केल संवाददात
टंडवा (चतरा)। मंगलवार को टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आम्रपाली-चन्द्रगुप्त के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार मंगलवार को परियोजना से प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। बिंगलात गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 133 ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाया। जांच के उपरांत जरूरत के अनुसार निःशुल्क दवाइयां भी दी गई। चिकित्सकों की मानें तो शिविर में वायरल इंफेक्शन के ज्यादातर मरीज आए तथा अधिकाधिक महिलाओं में एनीमिया यानि खून की कमी पाई गई। जिसके लिए उन्हें आयरन, कैल्शियम समेत अन्य दवाईयां दी गई। चिकित्सकों ने रक्तचाप से ग्रसित मरीजों को होन्हें में संचालित डिस्पेन्सरी में आकार नियमित चेकअप कराने के पश्चात दवाई लेने का सलाह दिया। जांच शिविर में क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नीरज सिंह, फार्मासिस्ट रत्नेश शर्मा, मानिंदर सिंह, अजय, घनश्याम समेत अन्य शामिल थे।