मनरेगा योजना अंतर्गत 30 ग्राम रोजगार सेवकों को दिया गया नियुक्ति पत्र, 20 मई से पहले देंगे सभी योगदान

0
4

चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में एवं विधायक चतरा जनार्दन पासवान, विधायक सिमरिया कुमार उज्ज्वल दास, जिला परिषद अध्यक्षा ममता कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी के उपस्थिति में संविदा आधारित मनरेगा योजना अंतर्गत 30 ग्राम रोजगार सेवकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उपस्थित नवनियुक्त ग्राम रोजगार सेवक को बधाई देते हुए सभी ने कहा आप सभी अपने कार्य क्षेत्र में जाएंगे और ईमानदारी पूर्वक मेहनत और लग्न के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करें। मनरेगा योजना भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। योजना जिस उद्देश्य के लिए बनाया गया है उसी उद्देश्य पर करें। कार्यक्रम में चयनित ग्राम रोजगार सेवकों में से उपस्थित 19 रोजगार सेवकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। उपायुक्त ने कहा जो लोग आज अनुपस्थित पाए गए, वो 20 मई से पहले विकास भवन से नियुक्ति पत्र प्राप्त करते हुए योगदान देना सुनिश्चित करें। अगर इस निर्धारित अवधि के अंदर योगदान नहीं देते हैं तो उनका दावा को स्वीकार नहीं किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा मनरेगा के 34 पदों यथा सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लेखा सहायक, कंप्यूटर सहायक की नियुक्ति प्रक्रिया में है जल्द पूरी कर ली जाएगी। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी वैभव सिंह समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।