न्यूज स्केल संवाददात
पत्थलगडा(चतरा): पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र में मोहर्रम त्यौहार शान्ति सौहार्दपूर्ण तरीके से शनिवार को सम्पन्न हो गया। मोहर्रम को लेकर प्रखण्ड के विभिन्न कमेटियों द्वारा ताजिया व निशान के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस में भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे। इस दौरान बरवाडीह पंचायत के आजाद महल्ला पक्का कुंआ, रौशन कमिटी बड़ा चौका बरवाडीह, इस्लाम नगर बनवारा, नावाडीह बाजोबार, डमौल, जग्रनाथ, सिंघानी व नोनगांव में जुलूस निकाला गया। इससे पूर्व बीते देर शाम बीडीओ मोनी कुमारी, थाना प्रभारी सुनिल कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अरविन्द ठाकुर व भाजपा नेता मौलाना महफूज रहमान ने आजाद महल्ला पक्का कुंआ में संयुक्त रूप से फीता काटकर मोहर्रम अखाड़ा का उद्घाटन किया। जुलूस में शामिल युवक विभिन्न प्रकार के हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन किय़ा। जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जगह-जगह पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की टीम तैनात व साथ थी। वहीं त्योहार को शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराने में मो. सिराजुल, मो. वदूद, मो. कुर्बान, मो. नईम, मो.साहबान, मो. इस्राइल, मो. मोतोफिल, मो. समीर, मो. इकराम, मो. कलीम, मो. मोहिम्म, समसुल मियां, रहमान मिया, मो. एहसान, मो. सजिब, मो. कामरुख, मो. सहियाज, मो. साहेब, मो. जुल सलदार, मो. माजिद समेत दोनों समाज कई गणमान्य लोग ने अहम भूमिका निभाई।