एसपी ने किया हंटरगंज थाने का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश, सड़क सुरक्षा को लेकर चला वाहन चेकिंग अभियान

0
6

एसपी ने किया हंटरगंज थाने का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

चतरा/हंटरगंज। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पाण्डे ने बुधवार को हंटरगंज थाना का औचक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी से दैनिक कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए प्राप्त शिकायतों के बारे में भी पूछताछ किया। तत्पश्चात थाना कार्यालय पहुंच कर थाना प्रभारी प्रभात कुमार एवं पुलिस इंस्पेक्टर पप्पू शर्मा से कार्यों के बारे में जानकारी लिया। थाने के अभिलेखों को चेक करते हुए रखरखाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही थाने में नियुक्त पुलिस कर्मियों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली व ड्यूटीरत कर्मचारियों को चेक किया। थाना में लंबित केस के फाइलों की जांच कर लंबित केस की समीक्षा करते हुए जल्द निवारण करने हेतु थाना प्रभारी और पुलिस इंस्पेक्टर को निर्देशित किया। इस दौरान एसआई पुरषोत्तम अग्निहोत्री, नीतीश कुमार, लालबहादुर सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

सड़क सुरक्षा को लेकर चला वाहन चेकिंग अभियान

चतरा। हंटरगंज थाना गेट के समाने सड़क सुरक्षा को लेकर डीटीओ इंदर कुमार के नेतृत्व में बुधवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनों वाहनों की चेकिंग की गई। थाना प्रभारी प्रभात कुमार और डीटीओ ने चालकों के ड्राइवरी लाइसेंस, हेलमेट, ओवरलोड, फिटनेस इत्यादि की जांच की। वहीं नियम का उलंघन करने पर कई वाहन चालकों को चालान काटने के बाद छोड़ा गया। थाना प्रभारी और डीटीओ ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन आवश्य करें। मौके पर परिवहन विभाग के कर्मी व पुलिस कर्मी मौजूद थे।