शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया मुहर्रम, अस्त्र-शस्त्र का हुआ एक से बढ़कर एक प्रदर्शन, जगह-जगह हुआ तजिया का मिलान

0
336

न्यूज स्केल संवाददात
चतरा/इटखोरी/मयूरहंड/टंडवाः शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में जिला मुख्यालय के अलावे इटखोरी, टंडवा, गिद्धौर, सिमरिया, मयूरहंड, प्रतापपुर आदि प्रखंडों में शनिवार को मुहर्रम का त्योहार मनाया गया। शहर के मुस्लिम बहुल मुहल्लों में चौकठ तजिया निकाली गई। चौकठे व तजिया में मुस्लिम भाईयों ने अपना-अपना लाठी तलवार, आदि अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन किया। पर्व को लेकर अहले सुबह नमाज के साथ ही विभिन्न इमामबाड़ों में लोगों की भीड़ जुटने लगी। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न इमामबाड़ों को सजाया गया था। बताया जाता है कि इस्लामी साल के 10 वीं तारीख को ही वर्षाे पूर्व से सच्चाई को साथ देने वाले इमाम हुसैन साहब को अपनी शहादत देनी पड़ी थी। उस दिन की याद ताजा करने के लिए ही मुहर्रम मनाया जाता है।

गम के माहौल में मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर हर तरफ चौकसी बरती जाती है। गिद्धौर (चतरा) प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मोहर्रम त्योहार को लेकर मुस्लिम समुदाय के कमिटियों के द्वारा शनिवार को ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया। इस दौरान जुलूस कर्बला पहुंचा। जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक से बढ़कर एक खेल व कर्तब दिखाए। साथ ही प्रखंड के गिद्धौर, किरकिरा, केंदुआ, बरटा, तरी घटेरी, सिन्दूवारी खुर्द सहित अन्य गांवों में ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया। ताजिया व जुलूस को ले बीडीओ संजीत कुमार सिंह, सीओ जयशंकर पाठक व थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव पूरे प्रखंड के भ्रमण कर जानकारी जुटाते रहे। वहीं मोहर्रम त्योहार शांति संपन कराने को लेकर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ दंडाधीकारी की तैनाती की गई थी।

वहीं मयूरहंड(चतरा) थाना क्षेत्र में मोहर्रम का पर्व शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। मोहर्रम पर्व के अवसर पर थाना क्षेत्र में विभिन्न अखाडों द्वारा तजिया के साथ जुलूस निकाला गया। ढोढी दुर्गा मंदिर मैदान में मंझगावां, महेशा ढोढी समेत अन्य अखाडों द्वारा निकाला गया तजिया जुलूस का मिलान हुआ। जहां विभिन्न अखाडों के युवाओं द्वारा एक से बढकर एक करतब दिखाया गया। इसके अलावा बन्हा, बेलखोरी, चोरहा, सेवाल, परांसी समेत अन्य स्थानों पर भी तजिया जुलूस निकाला गया। थाना क्षेत्र का भ्रमण कर बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे। सोकी में हिन्दू परिवारों द्वारा भी तजिया उठाया गया जो समाजिक सदभावना को बढावा देने का संदेश है। इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार सिंह, समाजसेवी सर्जन दांगी के अलावा सशस्त्र बल जवान शामिल थे।