
न्यूज स्केल संवाददात
कुंदा(चतरा): कुंदा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नवादा पंचायत के कोयता गांव निवासी संतोष यादव के आठ वर्षीय मासूम पुत्र पीयूष कुमार की मौत फनीक सांप के काटने से हो गई। परिजनों के अनुसार मासूम घर के समीप बने चबूतरे पर बैठा था, इसी दौरान विषैले फ़निक सांप ने डस लिया, आनन-फानन में प्रतापपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टर पंचम घांसी द्वारा इलाज के दौरान परिजन व पंचायत के मुखिया भरत यादव ने आरोप लगाया है की डॉक्टर द्वारा जब बच्चे की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी गई तो अभद्र व्यवहार के साथ पेश हुए। वही ईलाज के दौरान दो घंटे बीत जाने के बाद जब बच्चे की हालात नाजुक हो गई तो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां मासूम की मौत हो गई। परिजन पिंटू यादव, कैलाश यादव, गणेश यादव, एवं मुखिया भरत यादव ने उपायुक्त से उक्त मामले की जांच कर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं जब उक्त मामले को लेकर डॉक्टर घासी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका।