दो केजी अफीम के साथ दो तस्कर गिरतार, स्कूटी व अफीम फाड़ने वाला पाउडर भी जप्त

0
267

न्यूज स्केल संवाददात
चतराः नशे के सौदागरों के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शिला ओपी क्षेत्र बिरहू चौक के समीप से वाहन चेकिंग के दौरान स्कूटी से तस्करी कर ले जा रहे अफीम की खेप के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार तस्कर पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के मेरमगड़ा गांव निवासी बिजय गंझू व लीलो गंझू के पास से 2 किलो अफीम, अफीम फाड़ने में प्रयुक्त 500 ग्राम सफेद पाउडर व एक मोबाईल फोन के आलावे तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को बरामद किया गया है। एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि गिररूतार तस्करों द्वारा अफीम खुंटी से लाया जा रहा था। छापेमारी अभियान में ओपी प्रभारी रामदेव पासवान के आलावे सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।