न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वामी विवेका नंद $2 उच्च विद्यालय मामले में शुक्रवार को क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अमित कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार जांच किया। ज्ञात हो कि $2 उच्च विद्यालय में भवन निर्माण विभाग चतरा द्वारा बिल्डिंग निर्माण कार्य की जा रही है। जिसमें जर्जर भवन को गिराया गया था और दो गोल्डमोहर पेड काटे जाने के साथ जर्जर भवन से निकला कबाड व खिडकी गेट बेच देने कि शिकायत की गई थी। उक्त शिकायत की जांच क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विद्यालय के अध्यक्ष दिलीप पांडेय एवं पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश सिंह व अन्य लोगों की उपस्थिति में की गई। जांच में भवन निर्माण विभाग द्वारा जर्जर भवन गिराने की सहमति प्रमाण पत्र संवेदक द्वारा उपलब्ध कराया गया। इसके अलावा प्रबंधन समिति की बैठक में अंधड से गिरे गोल्ड मोहर पेड हटाने के लिए गए निर्णय की कॉपी प्रस्तुत की गई। जर्जर भवन गिराने में निकला रड, लोहे की खिडकी व गेट तथा टुटा बैंच डेक्स के अलावा पेड की लकडियों को सुरक्षित रखा पाया गया। कुछ कबाड बेचा गया था जिसकी राशि प्रबंधन समिति के खाते में जमा पाया। वहीं कुछ लकड़ी गांव के दो लोगों के मृत्यु उपरांत दाह संस्कार में उपयोग की गई थी, जिसे उपयोग में लाने वाले व्यक्ति द्वारा सहमति जताया गया। पदाधिकारी ने बताया की सभी जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी जाएगी। उसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। मौके विद्यालय के शिक्षक अरविंद कुमार सिंह, संत कुमार सिंह अधिकृत संवेदक भुवनेश्वर साव आदि उपस्थित थे।