मोहर्रम को लेकर सीओ व थाना प्रभारी ने किया क्षेत्र का भ्रमण

0
172

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर प्रखंड में मोहर्रम त्योहार शांति पूर्ण मनाने को लेकर शुक्रवार को सीओ जयशंकर पाठक व थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव ने दलबल के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गांगपुर, तिलैया, दुवारी सहित विभिन्न गांवों से निकलने वाले जुलूस व ताजिया को लेकर क्षेत्र का भ्रमण कर बैठक भी किया। भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी द्वारा मोहर्रम पर्व के अवसर पर निकलने वाले जुलूस व तजीया रुट में पडने वाले अन्य स्थानों को चिन्हित किया गया। ताकि सुरक्षा के ख्याल से चिन्हित स्थानों पर ब्रेकेटिंग किया जा सके। साथी अखाड़ा के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों के साथ बैठक कर पहले से निर्धारित रूट से ही जुलूस व ताजिया निकालने की बात कही। भाईचारे के साथ मोहर्रम पर्व सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील भी की गई।