न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड (चतरा)। अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर मयूरहंड थाना क्षेत्र के करमा में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने गो तस्करी में प्रयुक्त सुमो वाहन के साथ चालक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। थाना-प्रभारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान डब्ल्यूबी 54 एफ 2351 सूमो गोल्ड को आता देखकर रोक कर चालक से वाहन के कागजात की मांग की गई। चालक मुन्ना उर्फ़ नसीरुद्दीन खान 32 वर्ष पिता मंसूर खान, एनआआर रोड, मख्खो मोहल्ला आसनसोल एमसी, दक्षिण धदका जिला बर्दवान पश्चिम बंगाल ने कहा कि कागजात नहीं है। थोड़ा समय देने पर मंगवा लिया जाएगा। लेकिन देर शाम तक उसके परिजन कागजात लेकर नहीं आए। वहीं वाहन की चेकिंग करने पर सिर्फ आगे के दो सीट थे व पीछे की सभी सीट खोल पाए गए। वहीं पीछे चारो तरफ गाय के गोबर बिखरे थे। कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर स्पष्ट हो गया कि वाहन चोरी का था, जिसका गो-तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा था। उसके बाद गाड़ी चोरी और गो-तस्करी के संदेह पर मयूरहंड थाना कांड संख्या 48/023 भादवि की धारा 414 के तहत मामला दर्ज कर चालक मुन्ना खान को न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को भेज दिया गया।