अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त…

0
335

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर (चतरा): गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बलबल मुहाने नदी से शुक्रवार को अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। ट्रैक्टर को सीओ जयशंकर पाठक व थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव द्वारा संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर किया गया। इस दौरान सीओ श्री पाठक ने बताया कि लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि बलबल के मुहाने नदी से अवैध बालू का उठाव हो रहा है। सूचाना के आलोक में बलबल नदी से एक ट्रैक्टर व तिलैया मोड़ समीप से बालू गिराकर भागने का प्रयास के क्रम में बड़ी मस्कत के बाद दुसरे ट्रैक्टर को पकड़ा गया। साथ ही दोनों ट्रैक्टरों को थाना लाकर अग्रतर करवाई की गई।