संदेहास्पद स्तिथि में युवक का शव बरामद, दुर्घटना या हत्या जांच में जुटी पुलिस

0
140

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा): कुंदा थाना क्षेत्र के करीलगढ़वा गांव जाने वाली कच्ची सड़क में एक युवक का शव पुलिस ने शुक्रवार को संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया। युवक की पहचान कुंदा थाना क्षेत्र के ककनातू गांव निवासी लालजी तुरी के 35 वर्षिय पुत्र शिवकुमार तुरी के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इधर परिजनों का आरोप है कि शिवकुमार की हत्या कर फेंक दिया गया है और एक्सडेंटल का रूप दिया जा रहा है। परिजनो ने आगे बताया की गुरुवार को मृतक बरैनी नवादा अपने रिस्तेदार के घर गया था और लौट रहा था। उसके पास मोबाइल था जो नही है, आगे बताया है कि जमीनी विवाद चल रहा था। युवक के गहरे चोट के निसान है। थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है की हत्या है या एक्सीडेंट। वहीं परिजनों ने मामले से पर्दा उठाने और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चतरा मुख्य पथ स्तिथ भुइयांडीह चौक पर पंद्रह मिनट तक शव को रख कर जाम कर दिया। तभी पुलिस ने समझाकर सभी को शांत कराया।