न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लावालौंग थाना क्षेत्र के लावालौंग-बगरा मुख्य पथ से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। उपरोक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बमबम कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि पांकी-पलामू से लावालौंग होते हुए भारी मात्रा में गांजा लेकर दो तस्कर अपाची मोटरसाइकिल से बगरा की ओर जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लावालौंग बीडीओ अमित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर लावालौंग-बगरा मूख्य सड़क पर सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान अपाचे सवार दोनों युवक पुलिस को आते देखकर भागने लगे। जिसके बाद खदेड़ कर दोनों को पकड़कर तलासी ली गई तो पास से 3 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया। दोनों युवकों पर एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्तों के पास से एक अपाची मोटरसाइकिल व 2 स्मार्टफोन भी जप्त किया गया है।