नगर परिषद के अंतर्गत विभिन्न विकास योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा

0
127

न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में चतरा नगर परिषद के अंतर्गत चल रहे कार्यों कि समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें मुख्य रूप से नगर परिषद अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति, राजस्व, सैरात बंदोबस्ती, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), पेयजल, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा से बाजारटांड़ में सब्जी मार्केट कॉम्प्लेक्स, नायकी तालाब के जीर्णाेद्धार समेत चल रहे सभी निर्माण कार्यों की अघतन स्तिथि की जानकारी लेते हुए सभी क्रियान्वित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। शहर की साफ-सफाई एवं अतिक्रमण समस्या के निराकरण हेतु किये जा रहै कार्यों की जानकारी लेते हुए बाकी विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण करने की बात कही। शहर में फाइलेरिया एवं खसरा जैसे रोगों की रोकथाम के प्रति किये गए कार्यों की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने विशेष कैम्प लगाकर लोगों में रोग एवं उसके उचित उपचार हेतु जागरूकता फैलाने की बात कही। बस अड्डा में साफ सफाई समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही तथा निर्मित शौचालय को जल्द सुचारू अवस्था में लाने का निर्देश दिया। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी के अलावे सीटी मैनेजर रंजीत सिंह समेत अन्य सभी संबंधित उपस्थित थे।