विवादित जमीन की सरकारी अमीन ने की मापी 

0
136

न्यूज स्केल संवाददात
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र के धनगावां में अनुसूचित जाति परिवार ने जबरन भूदान जमीन कब्जा कर मंझौली गांव के शालिग्राम राणा महेंद्र राणा पिता श्यामलाल राणा वगैरह द्वारा मकान का बुनियाद डालने का आवेदन अंचल कार्यालय में देकर न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके आलोक में बुधवार को अंचल अधिकारी के आदेशानुसार सरकारी अमीन किशुन राम द्वारा दोनों पक्षों एवं मुखिया अशोक कुमार भुईयां के उपस्थिति में जमीन की मापी की गई। मापी में शालिग्राम राणा वगैरह द्वारा सरकारी रोड का जमीनअतिक्रमण कर घर का बुनियाद जबरन डाला चौडाई 9.5 एवं लंम्बा 60 फीट अतिक्रमण किया पाया गया। इसके अलावा झनकू भुईयां व टुकन भुईयां भी सरकारी रास्ते में वर्षों से घर बनाकर रह रहे हैं। जांच रिपोर्ट अंचल अधिकारी को सौंपने की बात कही गई।