दबंगो द्वारा प्रधानमंत्री आवास के बुनियाद को उखाडकर बनाए जा रहे नए निर्माण पर सीओ ने लगाई रोक

0
376

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा): जिले के मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत धनगावां में अनुसूचित जाति के जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा जबरन कब्जा कर प्रधानमंत्री आवास का पिलर व दिवाल उखाडकर मकान बनाया जा रहा था। जिसमें पीडित परिवार के आवेदन के आधार पर बीडीओ सह सीओ साकेत कुमार सिन्हा के आदेशानुसार पुलिस ने कार्य पर रोक लगाया और दोनों पक्षों को अंचल कार्यालय में अपना-अपना कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। पीडित झनकू भूईयां ने बताया कि लगभग सौ वर्ष पूर्व धनगावां के सोलह अना रैयतों द्वारा अनुसूचित जाति को बसाने के लिए भूमी दान (बकास्त) हमारे पुर्वजों को दिया गया था। जिसमें टनकू भूईयां, टुकन भुईयां, तूफानी भुईयां, कैलास भुईयां, दुखन भुईयां, जितेंद्र भुईयां, वगैरह मकान बनाकर वर्षों से रह रहे हैं। शेष जमीन में खेती-बाडी कर जिवकोपार्जन कर रहे हैं। जिसका लगान सरकार को दी जा रही है। मैं उक्त जमीन में प्रधानमंत्री आवास बनाने को लेकर एक वर्ष पूर्व पिलर दिया था। जिसे मंझौलि गांव के शालिग्राम राणा, महेंद्र राणा दोनों पिता श्यामलाल राणा, ज्ञानी राणा पिता शालिग्राम राणा ने जबरन कब्जा कर मकान बना रहे थे।