न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नशे के कारोबारियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र से 0.55 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। उपरोक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि बिंड मोहल्ला निवासी मो. शहजाद अंसारी के घर पर तीन चार लड़के ब्राउन शुगर पीने पिलाने का कार्य कर रहे हैं। सूचना पर मेरे नेतृत्व में थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पुअनी विकाश पासवान, श्रीराम पंडित, सअनी निर्मल कुमार और सशस्त्र बल की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया। इस क्रम में ब्राउन शुगर के साथ मो समसाद, मो फिरदौस, मो राजा और मो शहजाद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों को पुछ-ताछ के बाद न्यायालय में प्रस्तुत करने के उपरांत मंडल कारा भेज दिया गया।