न्यूज स्केल संवाददात
कुंदा(चतरा): एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलौय मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 85 किलो 700 ग्राम डोडा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। साथ ही तीन बाइक जप्त किया गया है। एसडीपीओ श्री प्रियदर्शी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए जांच के दौरान चिलौय मोड़ के पास पुलिस टीम को देखकर बाइक पर सवार तीन तस्कर भागने लग, जिसमें सशस्त्र बलों की मदद से दो व्यक्तियों को खदेड़ कर पकड़ा लिया गया। उसके पश्चात तलाशी में तीनों मोटरसाइकिल पर लदा कुल 85 केजी 700 ग्राम अवैध अफीम पोस्ता का डोडा बरामद किया गया। आगे बताया कि इस मामले में कुंदा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए दो अभियुक्त 26 वर्षीय प्रकाश कुमार यादव पिता मंगलदेव यादव ग्राम तिलैया थाना वशिष्ठनगर व कल्लू यादव उर्फ कारु यादव पिता नरेश यादव ग्राम दुधौरी चतरा सदर थाना निवासी को जेल भेज दिया गया। वही अन्य फरार अभियुक्त की तलाश जारी है। छापामारी एक हीरो ग्लैमर जेएच 13 जी 6298, होंडा ड्रीम जेएच 13 डी 9679 व हीरो एचएफ डीलक्स जेएच 13 एफ 5592 जप्त किया गया है। छापामारी अभियान में थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह के अलावे सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।