न्यूज स्केल संवाददात
चतराः जिला मुख्यालय स्थित राज्य सम्पोषित प्लस 2 बालक उच्च विद्यालय प्रांगण में बुधवार को स्कूल रुआर 2023 (बैक टू स्कूल कैंपेन) पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित उपायुक्त अबु इमरान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके साथ ही जिले में संचालित 1570 सरकारी विद्यालय और 236 प्राइवेट विद्यालयों में वित्तीय वर्ष 2023-24 में नामांकन पूर्ण करने को लेकर अभियान का शुभारंभ किया गया। जिले के जिला शिक्षा अधीक्षक, सभी संकुल साधन सेवी, प्रखंड साधन सेवी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं गणमान्य कार्यक्रम में उपस्थित थे। उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के भी बच्चे विद्यालय से वंचित न रह जाएं, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। आगे उन्होंने कहा सभी विद्यालय के विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, स्थानीय एनजीओ, शिक्षा के क्षेत्र में रुचि रखने वाले गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक एवं अन्य पदाधिकारी के माध्यम से सामूहिक सहयोग करते हुए एक माह तक चलने वाले अभियान के माध्यम से सभी वर्ग के बच्चो का शत प्रतिशत नमांकन कराया जाय।